Kick से भी पहले इस फिल्म में बनने वाली थी सलमान-जैकलीन की जोड़ी, सलमान ने किया खुलासा - News Headlines-Today News Headlines, Breaking News Live
loading...

Papermag-smooth

News Headlines about Bollywood cricket sports IPL2018 jobs and career, educations politics, fox news NYT news jokes social viral India News,USA news and Trending News

Thursday, 7 June 2018

demo-image

Kick से भी पहले इस फिल्म में बनने वाली थी सलमान-जैकलीन की जोड़ी, सलमान ने किया खुलासा

07_06_2018-543sal_18051629_s
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ होने जा रही है जिसमें एक बार फिर जैकलीन नज़र आएंगी।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आप भी सुन कर हैरान हुए न। लेकिन यह सच है कि जैकलीन फर्नांडिस की पहली फिल्म अलादीन नहीं होती। बॉलीवुड में वह किसी और ही फिल्म से कदम रखने वाली थीं और यह राज हमने नहीं, खुद सलमान खान ने खोला है। जी हां, सलमान जिनके साथ जैकलीन फिल्म रेस 3 में नजर आ रही हैं और जिन्होंने फिल्म किक में भी काम किया है। 


Lee Cooper Men's Leather Sneakers online shopping 



सलमान ने अपनी बातचीत में खुद इस बात का खुलासा किया है कि जैकलीन की लांचिंग उनके साथ ही फिल्म लंदन ड्रीम्स से होने वाली थी। जिस फिल्म में असीन बाद में अभिनेत्री बनीं, उसमें पहले नाम जैकलीन का ही था। सलमान ने बताया कि किसी कारण से बात नहीं बन पाई थी। बाद में उन्होंने रितेश देशमुख के साथ फिल्म अलादीन से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि जैकलीन की शुरुआती दौर की फिल्में खास कामयाब नहीं रही थीं। लेकिन उन्हें किक फिल्म से काफी सफलता मिली। जैकलीन से अपने इक्वेशन के बारे में सलमान कहते हैं कि इतने सालों में भी जैकलीन बिल्कुल नहीं बदली है। वह वैसी ही हैं, जैसी वह श्रीलंका से आने के बाद थीं। सलमान ने कहा कि लंदन ड्रीम्स से वह लांच होने वाली थीं। लेकिन फिल्म को बनने में काफी वक़्त लग गया था तो जैकलीन को अलादीन फिल्म मिल गयी तो वह उस फिल्म से लांच हुईं। सलमान कहते हैं कि जैकलीन काफी मेहनती हैं और वह हर दिन खुद को ग्रो करने की कोशिश कर रही हैं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हैं और इसलिए उन्हें यकीन है कि आने वाले समय में वह काफी बेहतर करती रहेंगी। खबर है कि जैकलीन और सलमान रेमो की एक और डांस फिल्म का भी हिस्सा बन सकते हैं। फिलहाल जैकलीन की रेस 3 के बाद ड्राइव फिल्म रिलीज होगी।किक 2 में भी उनके शामिल होने की गुंजाइश है।
07_06_2018-567dabanggsalman_18051398_s
from Jagran Hindi News - entertainment:bollywood https://ift.tt/2Hr8V7z

No comments:

Post a Comment

The War Veterans Memorial Freeway-i 205 closed-breaking news

  The War Veterans Memorial Freeway-i 205 closed-breaking news The Oregon Department of Transportation said the freeway between SE Stark and...

Pages