31 मई को लॉन्च होने वाले चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी Mi 8 के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गये।
Enzyme Cleaner CONCENTRATE. Safe, All Natural Carpet Cleaning and Laundry Stain Remover & Odor Neutralizer. All In One, All Surface Non-Toxic Cleaner Concentrate Makes a GALLON (128 oz) Of Product
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने 8वीं सालगिरह पर 31 मई को Mi 8 लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। माना जा रहा है कि 31 मई को शाओमी इस स्मार्टफोन के साथ-साथ MIUI 10 अपडेट्स भी अपने डिवाइस के लिए रोल आउट करेगी। कंपनी ने इसका टीजर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
Mi 8 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
: लीक हुई तस्वीर में शाओमी Mi 8 के जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं उसके
मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका
रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। वहीं इसके स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो
18:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ओरियो पर रन करेगा। लीक हुई
तस्वीर के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोससर दिया गया है। वहीं इसमें 6
जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने
के लिए 3,300 एमएएच बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16
मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं बैक में 20 मेगापिक्सल और 16
मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलवा सिक्योरिटी के लिए
अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। वहीं यह भी अफवाह है कि
यह पहला एंड्रॉइड फोन होगा जिसमें 3-डी फेसियल स्कैनिंग दी गई है। वहीं
अफवाह यह भी है कि यह स्मार्टफोन 6जीबी और 8जीबी रैम वाले दो वेरिएंट में
लॉन्च की जा सकती है। 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 439 अमेरिकी
डॉलर (29,852 रुपये) और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 500 अमेरिकी
डॉलर (34,000 रुपये) हो सकती है।
No comments:
Post a Comment