
बर्फीली वादियों और पहाड़ों में फिल्माए गए इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का 'डबल गेम' सामने आ गया है।
सलमान खान का नया गाना सेल्फिश रिलीज़ कर दिया गया है। गाना सलमान खान के फैन्स के लिए इसलिए ख़ास है क्योंकि इस गाने के जरिये सलमान खान गीतकार भी बन गए हैं। फिल्म रेस 3 का नया गाना 'सेल्फिश' को आज रिलीज़ किया गया।
बर्फीली वादियों और पहाड़ों में फिल्माए गए इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का 'डबल गेम' सामने आ गया है। वो एक तरफ सलमान के साथ इश्क़ फरमा रही हैं तो दूसरी तरफ़ बॉबी देओल के साथ। रेस सीरीज़ के मिज़ाज के हिसाब से यही फिल्म का ट्विस्ट भी है। दरअसल फिल्म रेस सीरीज़ में यही तो सस्पेंस का खेल है जहां किरदार एक दूसरे को धोखा देते हैं। लेकिन ये गाना वैसे कई मायनों में ख़ास है। इस गाने के बोल सलमान खान ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक विशाल मिश्रा ने कम्पोज़ किया है। इस गाने को सलमान खान की ख़ास दोस्त यूलिया वेंतूर ने पाकिस्तान ने नामी सिंगर आतिफ़ असलम के साथ मिल कर गाया है। ' एक बार बेबी सेल्फिश हो कर अपने लिए जीयो ना' . सलमान खान के ये बोल बहुत कुछ कह रहे हैं। आप भी देख/सुन लीजिए -
from Jagran Hindi News - entertainment:bollywood https://ift.tt/2s9MYnR
No comments:
Post a Comment