वोडाफोन ने जियो और एयरटेल की टक्कर में 349 रुपये के प्लान में किए बदलाव, मिल रहा अधिक डाटा - News Headlines-Today News Headlines, Breaking News Live
loading...

News Headlines-Today News Headlines, Breaking News Live

News Headlines about Bollywood cricket sports IPL2018 jobs and career, educations politics, fox news NYT news jokes social viral India News,USA news and Trending News

Breaking

Tuesday, 8 May 2018

वोडाफोन ने जियो और एयरटेल की टक्कर में 349 रुपये के प्लान में किए बदलाव, मिल रहा अधिक डाटा

JIO VODAFONE AIRTEL INTERNET PLANS DESINEWS123
Vodafone का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेगा 84 जीबी 4जी डाटा


नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वोडाफोन ने अपने 349 रुपये के प्लान में बदलाव किए हैं। अब कंपनी जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए इस प्लान के तहत 3GB डाटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 2.5GB डाटा प्रति दिन मिलता था। जियो एक प्लान में अपने यूजर्स को 3GB डाटा प्रति दिन ऑफर कर रहा है।
वोडाफोन 349 रुपये की प्लान डिटेल्स: वोडाफोन के इस प्लान में अब यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। यह प्लान मुंबई, गुजरात, असम, कर्नाटक, केरला, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सर्किल में मौजूद है। यह प्लान दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं है। कुछ सर्कल्स में 2.5GB के साथ यह प्लान अब भी वैलिड है।
जियो 299 प्लान से हो रही तुलना: इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को प्रति दिन 3GB इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा जियो के 199 रुपये का प्लान भी है। इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। जियो के 299 रुपये के प्लान में फ्री वॉयस कॉल्स- लोकल, रोमिंग और एसटीडी के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन दिए जा रहे हैं।

एयरटेल 349 रुपये का प्लान भी मुकाबले में: एयरटेल के इस प्लान में 3GB प्रति दिन डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग सम्मिलित है। इसी के साथ प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन भी दिए जा रहे हैं।

from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/2rsz6VY

No comments:

Post a Comment

The War Veterans Memorial Freeway-i 205 closed-breaking news

  The War Veterans Memorial Freeway-i 205 closed-breaking news The Oregon Department of Transportation said the freeway between SE Stark and...

Pages